बस्ती,बलात्कार का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय के निर्देशन में व0उ0नि0 योगेन्द्र नाथ मय फोर्स द्वारा अभियुक्त के वर्तमान निवास स्थल आवास विकास कालोनी से समय करीब 12.30 बजे मु0अ0सं0 495/2021 धारा 376/323/506 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय सा0 बैदोलिया बरहपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय सा0 बैदोलिया बरहपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 29 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 495/2021 धारा 376/323/506 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
दिनांक 28.12.2021 को वादिनी पूजा चौधरी पुत्री स्व0 श्रीराम चौधरी साकिन साडी हनाम, पोस्ट टिनिच थाना गौर जनपद बस्ती हाल मुकाम बभनगांवा थाना कोतवाली जिला बस्ती के लिखित तहरीरी सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे से वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मै SSI योगेन्द्र नाथ मय हमराह फोर्स के अभियुक्त के वर्तमान निवास स्थल आवास विकास कालोनी पहुँचा । जहाँ अभियुक्त अपने परिजनो के साथ घर पर मौजूद मिला । जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार कर, आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. SSI श्री योगेन्द्र नाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. हमराह का0 पियुष यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. म0का0 पूजा यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments