बस्ती में पकड़े गए करनैलगंज के लोग,बैंक डकैती से जुड़ा है मामला
बस्ती, अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा खतमसराय बागीचा मे ग्राहक सेवा केंद्र व बैंक डकैती की योजना बना रहे अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
थाना छावनी पुलिस टीम को दिनांक 14.10.2022 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोण्डा की तरफ से दो मोटरसाईकिल से आकर ग्राम खतमसराय के दक्षिण NH-27 मुनियावा गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित बागीचे मे इकट्ठा होकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं। जिनके पास दो मोटरसायकिल तथा एक बैग है जो दिखने में संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। उनके पास कुछ अवैध वस्तु हो सकती है जिसपर थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस की 04 टीम मौके पर बाग में पहुँचकर पेडो की आड में छुपकर बातो को सुनने लगे,वह लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि खतमसराय में स्थित जनसेवा केन्द्र की रकम लुटने तथा वहां पर सफलता न मिलने पर हम लोग एक महिला जो समूह चलाती है वह पैसा लेकर गौरियानैन आती जाती है उससे उसका पैसा लूट लिया जायेगा तथा उसके बाद विक्रमजोत में स्थित बैंक आफ बड़ौदा पर अगर पुलिस बल नही रही तो वहां की भी रकम लूट ली जायेगी । इतना सूनने के पश्चात इत्मिनान हो गया कि ये लोग किसी ग्राहक सेवा केन्द्र या बैक डकैती की योजना बना रहे है , इतना सुनने के पश्चात पुलिस बल आपस में इशारा से उनको पकड़ने हेतु आगे बढे तथा सभी को घेर लिया गया परन्तु दो लोग मौके से अन्धेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये । पकड़े गये व्यक्तियों का क्रमशः नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम राजाबाबू तिवारी पुत्र इन्द्र कुमार तिवारी ग्राम बरदहा शाहपुर जनावर थाना परसपुर जिला गोण्डा बताया उसकी जामा तलाशी से पहने हुए लोवर के बेल्ट से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व नाल में 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसके पेंदे मे 8MM KF अंकित तथा लोवर के दाहिने जेब से 1300 रुपया नगद बरामद हुआ तथा लोवर के बायी जेब से एक अदद विवो मोबाइल नीला रंग जिसपर कवर लगा बरामद हुआ । दुसरे ने अपना नाम विकास तिवारी पुत्र जिलेदार तिवारी ग्राम बिबियापुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने हुए लोवर की बेल्ट से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर नाल नाल में 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसके पेंदे 8MM KF अंकित बरामद हुआ, व लोवर के बायी जेब से एक अदद रियल मी एण्ड्रायड मोबाइल नीले रंग का बरामद हुआ तीसरे ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र रामसहाय उर्फ मुन्नू सा0 ग्राम गौरियानैन थाना छावनी जनपद बस्ती बताया तथा पहने लोवर के पैन्ट से एक अदद लाइटर पिस्टल स्टील रंग की जिसपर CZ83CAL 7.65 BROWNING MADE IN CHINA अंकित तथा लोवर के दाहिने जेब से 1270 रुपया बरामद हुआ, लाईटर पिस्टल रखने के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह असली पिस्टल की तरह दिखता है तथा झटका भी मारता है जिसको सटाकर/दिखाकर लूट व चोरी करने में आसानी रहती है । चौथे ने अपना नाम सलमान पुत्र लालमोहम्मद ग्राम करनैलगंज थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा बताया जिसकी जामा तलाशी से पीठ पर लिये एक लाल रंग के बैग से सुतली लपेटा हुआ दो हथगोला बम बरामद हुआ तथा पहने जींस के पीछे के जेब से 840 रुपया बरामद हुआ तथा सैमसंग एण्ड्रायड मोबाइल नीला रंग बरामद हुआ । पांचवे ने अपना नाम प्रिन्स शर्मा पुत्र मुनीजर शर्मा ग्राम धुसैनिया थाना छावनी जनपद बस्ती बताया तथा जामा तलाशी से जीन्स के पैन्ट के पीछे की जेब से 690 रुपया तथा दाहिने जेब से मोटरसाइकिल की चेनस्पाकिट से बना हुआ पंच जिसकी लम्बाई 07 अंगुल दातेदार तथा बायी जेब से एक सफेद धातु का कड़ा व 01 एक सैमसंग नीला एण्ड्रायड मोबाइल बरामद हुआ । छठे ने अपना नाम कौशिक सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर सिंह ग्राम टिकरिया थाना छावनी जनपद बस्ती बताया । उपरोक्त सभी से भागने वालो का नाम पता पुछा गया तो सभी ने एक स्वर में बताये कि एक का नाम विनीत बाल्मिकी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात सा0 ग्राम सुखापुरवा करनैलगंज थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा तथा दूसरे का नाम सार्थक सिंह थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा बताये । बागीचे में खड़ी पल्सर काली रंग 150 सीसी मोटरसाइकिल व दूसरे वाहन सुपर स्पलेण्डर उपरोक्त दोनो मोटर साइकिलो पर कूट रचित नम्बर प्लेट लगे हुए थे जिनके चेचिस नम्बर से चेक करने पर लगे नम्बर प्लेटो के वाहन स्वामी से भिन्न वाहन स्वामी होना पाया गया । उपरोक्त पकड़े गये व्यक्तियों से पूछने पर बताये कि साहब पल्सर मोटरसाइकिल विनीत बाल्मिकी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात सा0 ग्राम सुखापुरवा करनैलगंज थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा कि है तथा सुपर स्पलेण्डर विकास तिवारी पुत्र जिलेदार तिवारी ग्राम बिबियापुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा किसी से मांग कर लाया था । हम लोग गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदल देते हैं ताकि गाड़ी तथा हमलोग पकड़े न जा सकें । उपरोक्त पकड़े गये लोगों से बारी बारी व एक साथ इन सब सामानों के साथ बागीचे में उपस्थिति का कारण पूछा गया तो सभी ने बताये कि साहब हम लोगो का एक दोस्त सार्थक सिंह जो यहां से भाग गया है जिसके मामा कौशिक सिंह उर्फ छोटू सिंह व विनोद कुमार जो दोनों यहीं के निवासी हैं । ये दोनो लोग हम लोगो को लूट व डकैती डालने के लिए बुलाये थे और बताये कि खतमसराय ग्राहक सेवा केन्द्र ,समूह चलाने वाली महिला व विक्रमजोत में स्थित बैंक आफ बड़ौदा बैंक लूटने की योजना हमलोग बागीचे में बैठ कर बना रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये । बरामद हथगोला बम के सम्बन्ध में सलमान से पूछा गया तो बताया कि यह बम सार्थक सिंह लाता है इसको करनैलगंज स्टेशन गोण्डा पर वेन्डर का काम करने वाले पंडित तिवारी देता है । उपरोक्त मे से अलग अलग कड़ाई से पूछताछ की गयी कि तुम लोग यहां पर और कौन कौन सी घटनाएं किये हो तब राजा बाबू तिवारी ने बताया कि मै और विनोद कुमार साथ मिलकर दिनांक 26.07.2022 को रजवापुर से किनौना जाने वाले रास्ते पर ग्राम नगराबदली गांव में एक घर के दरवाजे का कुन्डा खोलकर घर मे घुस गये तथा आलमारी का ताला तोड़कर 01 लाख 65 हजार रुपये निकाले थे तथा वहीं पर बक्से में रखा 01 सिकड़, 05 अंगूठी, गले का माला ,टप्स आदि तोड़कर ले गये थे । तथा सलमान ने बताया कि मै तथा विकास, राजाबाबू व प्रिन्स मिलकर दिनांक 20.08.2022 की रात को छावनी कस्बा के पास रामजानकी तिराहा के पास रामजानकी तिराहे के पास से हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर 25000 रुपया नगद व कुछ मोबील का डब्बा चुरा लिये थे तथा विकास तिवारी पुत्र जिलेदार तिवारी ने बताया कि मै और प्रिन्स शर्मा और सलमान एकसाथ मिलकर दिनांक 08.10.2022 को ग्राम पचवस से घर का ताला तोड़कर 20000 रुपया नगद और सोने चांदी के जेवरात चुराये तथा विकास तिवारी ने बताया कि दिनांक 23.08.2022 को मै व प्रिन्स व विनोद मिलकर हर्रैया कस्बे में घर में घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर 30000 रुपया नगद चुराये थे तथा आपस में बराबर बांट लिये थे । तथा प्रिन्स शर्मा ने बताया कि मै , सलमान व राजाबाबू दिनांक 9.08.2022 को पैकोलिया थाना के ग्राम सुकरौली चौधरी में दुकान की खिड़की तोड़कर चोरी किये थे जहां से हमलोगो को जेवर मिला था जिसको सलमान ले जाकर बेचा था जिससे जो पैसा मिला हम लोग बराबर बराबर बांट लिये । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि साहब इन्ही चोरीयों से मिले हुए सामान को हमलोग राजाबाबू तिवारी को दे देते थे जो उन्हें बेच देता था।जो धन मिला उसे बराबर बांट लेते हैं। तथा आगे के लिए हथियार खरीद लेते हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. राजाबाबू तिवारी पुत्र इन्द्र कुमार तिवारी ग्राम बरदहा शाहपुर जनावर थाना परसपुर जिला गोण्डा
2. विकास तिवारी पुत्र जिलेदार तिवारी ग्राम बिबियापुर थाना करनैलगंज जिला गोण्डा
3. विनोद कुमार पुत्र रामसहाय उर्फ मुन्नू सा0 ग्राम गौरियानैन थाना छावनी जनपद बस्ती,
4. सलमान पुत्र लालमोहम्मद ग्राम करनैलगंज थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा,
5. प्रिन्स शर्मा पुत्र मुनीजर शर्मा ग्राम धुसैनिया थाना छावनी जनपद बस्ती,
6. कौशिक सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर सिंह ग्राम टिकरिया थाना छावनी जनपद बस्ती
वान्छित अभियुक्तगण नाम पता
1. विनीत बाल्मिकी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात सा0 ग्राम सुखापुरवा करनैलगंज थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा,
2. पण्डित तिवारी पुत्र अज्ञात पता अज्ञात,
3. सार्थक सिंह थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 309/2022 धारा 399/402/411/420/467/468/471 IPC थाना छावनी बस्ती
2. मु0अ0सं0- 310/22 धारा 3/25 A. Act
3. मु0अ0सं0- 311/22 धारा 3/25 A. Act
4. मु0अ0सं0- 312/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 1908
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री उमाशंकर त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश मिश्र चौकी प्रभारी विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती
3. उ0नि0 श्री विरेन्द्र यादव थाना छावनी जनपद बस्ती
4. हे0का0 कृष्णानंद तिवारी, थाना छावनी जनपद बस्ती
5. हे0का0 विक्रान्त कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती
6. हे0का0 राधेश्याम थाना छावनी जनपद बस्ती
7. का0 सोनू गौड थाना छावनी जनपद बस्ती
8. का0 सूरज कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती
9. का0 राहुल सिह थाना छावनी जनपद बस्ती
10. का0 अखिलेश कुमार सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments