अयोध्या से रामराज्य रथ यात्रा भ्रमण करते हुए पहुंची नेपालगंज

      भारत के अयोध्या से नेपाल व भारत के परिक्रमा में निकली रामराज्य रथ यात्रा आज नेपालगंज पहुंच गई है यह रथयात्रा अयोध्या से निकलकर परिक्रमा करते हुए जनकपुर के रास्ते आज नेपालगंज पहुंची है भारत- नेपाल परिक्रमा में निकली यह रामराज्य रथ का नेतृत्व भारत के बेंगलुरु के जगतगुरु स्वामी सत्यानंद सरस्वती के द्वारा किया जा रहा है भारत व नेपाल के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए करीब 15 हजार किलोमीटर परिक्रमा करने के बाद यह रथ यात्रा वापस अयोध्या पहुंचकर इसका समापन होने की बात कही गई है। रामराज्य परिक्रमा हेतु इस रथयात्रा में साधु संत महंत व भक्तजन की बड़ी संख्या में सहभागिता रही है अयोध्या से शुरू हुई यह रथ यात्रा भारत के 27 राज्य का भ्रमण करते हुए नेपाल के जनकपुर होते हुए नेपालगंज शहर पहुंची है यह रथयात्रा अन्य विभिन्न स्थानों की परिक्रमा करते हुए नेपालगंज से महाकाली गड्ढा चौकी होते हुए पुनः अयोध्या पहुंचकर इसका समापन होगा। नेपालगंज पहुँची इस यात्रा का आगमन स्वागत नेपालगंज के मणिकापुर स्थित कोठार पुर में शनिदेव के मंदिर में भव्य रूप से किया गया । इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने तीन बातों को सभी के बीच रखा जिसमें पहली भारत देश का नाम इंडिया हटाने की बात कही व प्राचीन भारतीय इतिहास पाठ्यक्रम को पढ़ाई में समावेश कराने की बात कहीं साथ ही भारत देश की संस्कृति को और मजबूत बनाने की ओर जोर देने की बात कही । नेपालगंज पहुंची यह रथयात्रा शहर की परिक्रमा करते हुए बागेश्वरी मंदिर में विशेष कार्यक्रम के साथ नेपालगंज शहर के हनुमंत गौशाला प्रांगण में रात्रि विश्राम करने की जानकारी सत्यानंद सरस्वती ने बताई

Post a Comment

0 Comments