बस्ती,न्याय न मिलने पर पीड़ित मजबूर होकर बैठा धरने पर ,जिला अधिकारी कार्यालय के बगल
बस्ती, जिलाधकारी कार्यालय के बगल पीड़ित व्यक्ति बैठा धरने पर धरने के दूसरे दिन भी कोई उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन न मिलने पर खराब मौसम कड़ाके की ठंड में पीड़ित का कई सालों से गांव के लोगों ने उसके पैतृक जमीन पर कर लिए हैं कब्जे काफी दिनों से पीड़ित आला अधिकारियों के चक्कर काट रहा था न्याय ना मिलने पर पीड़ित 'राधे रमण, मजबूरन बैठा धरने पर, मामला बस्ती जिले भानपुर तहसील, बंजरिया, गांव का रहने वाला है।
Post a Comment
0 Comments