प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अभय सिंह यादव अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा मन्त्री बने

      बनकटी,बस्ती,शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी ब्लॉक का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी बनकटी बीआरसी पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए शिक्षकों का एकजुट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। अधिवेशन में शिक्षकों के अधिकार, कर्तव्य, शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने पर विमर्श के साथ ही दूसरे चरण में बनकटी ब्लाक के पदाधिकारियों का चुनाव पर्यवेक्षक विजय प्रकाश चौधरी व चुनाव अधिकारी स्कन्द कुमार मिश्र की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments