फोरलेन पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर शनिवार की सुबह महाराजगंज ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया। एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शरीर ट्रक के नीचे चले जाने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथी घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कप्तानगंज थाने के अभयपुरा निवासी दो युवक लक्ष्मी चौहान (30) अपने साथी सनी चौहान के साथ बस्ती आ रहे थे। यह सभी बाहर से कमा कर लौट रहे एक व्यक्ति को रिसीव करने के लिए बाइक से बस्ती की तरफ आ रहे थ कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज ओवरब्रिज पर हरैया से बस्ती की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। ठोकर से लक्ष्मी चौहान ट्रक के नीचे चला गया। ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Post a Comment
0 Comments