बस्ती, में पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद


बस्ती 

बस्ती में पुलिस और ग्रामीणों के बीच आए दिन विवाद थामने का नही ले रहा नाम

दुबौलिया थाना क्षेत्र के बाद गौर थाना क्षेत्र में पुलिस की मनबढ़ई पड़ गई भारी

गौर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर हुआ विवाद चले ईंट पत्थर कई घायल

पुलिस वालों ने महिलाओं बच्चों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा मोबाइल भी छीना

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को भी दौड़ाकर पीटा नेम प्लेट, चस्मा टूटा

पुलिसकर्मियों के घायल होने और थाने की गाड़ी का सीसा भी टूटने की सूचना

परशुराम यादव व राजदेव यादव के बीच झाड़-फूंक को लेकर विवाद में हुई घटना

ग्रामीणों की माने पुलिस की पिटाई से रंजीत, मुकेश, अंजनी,लालू को आई चोटें 

बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई घटना।                       राजन कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments