इश्क मिजाज दारोगा को ग्रामीणों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की खूब पिटाई

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाने पर तैनात इश्क मिजाज दारोगा को बुधवार/ गुरुवार की देर रात ग्रामीणों ने एक युवती के घर से निकलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इश्क मिजाज दरोगा की धुनाई कर दी। जिसके बाद दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्रामीणों ने दारोगा पर रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू किया। तो नाराज दारोगा ने सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए। उन्‍होंने जमकर धुनाई के बाद दारोगा को खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटा।


Post a Comment

0 Comments