बस्ती,दरोगा समेत पाँच पुलिसकर्मी हुये लाइन हाजिर


         बस्ती यूपी

गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गाँव की घटना मे दरोगा समेत पाँच पुलिसकर्मी हुये लाइन हाजिर।

तरैनी गाँव मे दबिश देने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई थी झडप।

एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दर्जहुआ बलवा सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा।

इस मामले मे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रथमदृष्टया स्थानीये पुलिस को लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुये किया लाईन हाजिर।

पूरे घटनाक्रम का हो रहा है गहनता से जाँच जो भी होगे दोषी उनके खिलाफ होगी कठोर कार्यावाही एसपी आशीष श्रीवास्तव।


Post a Comment

0 Comments