हाइवे पर खड़े वाहन बन रहे हादसे की वजह
बस्ती
हाइवे पर बिना किसी कारण खड़े ट्रक, ट्रेलर व कंटेनर हादसे का सबब बन रहे हैं। बस्ती जिले की 65 किमी सीमा में आए दिन खड़े वाहनों से टकराकर हादसे हो रहे हैं। हाइवे के किनारे खड़े वाहनों को हटाने वाले जिम्मेदार इस तरफ से आंखे मूंदे हुए हैं। अधिकारियों की होने वाली समीक्षा बैठक में यह एक गंभीर मुद्दा होता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। इसकी सच्चाई शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान की पड़ताल में सामने आई।
हाइवे के किनारे एक पटरी पर फोरलेन के दोनों तरफ ट्रक, टेलर व कंटेनर खड़े दिखाई दे जाते हैं। इसमें कुछ खराबी के चलते खड़ा होते हैं तो कुछ के चालक व खलासी चाय-पानी पीने के लिए खड़ा कर पास की दुकानों पर चले जाते हैं। यह वाहन वहां से तेज रफ्तार गुजर रहे वाहनों के लिए खतरे की घंटी होते हैं। जरा सी चूक होने पर बड़े हादसे हो जा रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments