बस्ती,बढ़ने लगा सरयू का जलस्तर, डैम्पनर बैठने से कटान की दहशत
घघौवा ,बस्ती
सरयू नदी का जलस्तर मंगलवार से एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय जल आयोग की सूचना के अनुसार शाम करीब चार बजे नदी का जलस्तर 92.43 रिकार्ड किया गया जो कि खतरे के निशान 92.73 से महज 30 सेमी कम है। सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से जहां विक्रमजोत के तटबंध विहीन गांव भरथापुर व कल्यानपुर में करीब एक साल पहले गांव को कटने से बचाने के लिये बनाया गया गया डैम्पनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बैठने लगा है। वहीं पड़ाव क्षेत्र में हो रही कटान से ग्रामीण भयभीत हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी बाढ़ खण्ड मेट के द्वारा महज निरीक्षण कार्य करवाया जा रहा है। भरथापुर के जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को दोनों ही दिन उनके घर के पीछे बना डैम्पनर लगातार नदी में समाता जा रहा है जिसकी मरम्मत तक नहीं करायी जा रही है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही डैम्पनर नदी में समा जायेगा और गांव में भीषण कटान शुरू हो जायेगी। वहीं गांव के हेमंत पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा, फागू प्रसाद, जग्गी लाल, रामअवध सिंह आदि का कहना है कि बीते साल हुयी तबाही के जख्म अभी भरे नहीं हैं।
Post a Comment
0 Comments