काली पट्टी बांधकर गेट मैन यूनियन ने किया काम



काली पट्टी बांधकर गेट मैन यूनियन ने किया काम

वाल्टरगंज ,बस्ती

गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मी (कांटा वाला) प्रभाकर वर्मा ने ट्रेन चालक व गार्ड पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने अपने कर्मचारी संगठन से भी किया। इसके विरोध में ऑल प्वाइंट मैन गेट मैन यूनियन कांटा वाला कर्मी लखनऊ मंडल काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है।

अभद्रता की शिकायत प्रभाकर वर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात स्टेवल टेबल ट्रेन का चैन व गुटका हटाने के बाद गार्ड की सहायता से उनका बॉक्स ब्रेक में रखा गया। उसके बाद लोको पायलट ने बॉक्स उठाने को कहा, जिस पर कांटा वाला कर्मी ने सहयोग करने की बात कही। इसी बात पर लोको पाइलट ने अपशब्दों का प्रयोग किया। निचले कैडर का बताते हुए अपमानित किया। जिसके विरोध में लखनऊ मंडल के कर्मी काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments