कागजी कोरम पूरा करने में ही खत्म हो गई वारंटी, नहीं बन सकी बस्ती जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन



बस्ती

जिला अस्पताल बस्ती की डिजिटल एक्स-रे मशीन वारंटी पीरियड में ही खराब हो गई। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से लगाई गई इस मशीन को जनवरी 2017 में शुरू किया गया था। वारंटी पीरियड में ही मशीन खराब होने के बाद केवल कागजी घोड़ा दौड़ाया जाता रहा और मशीन की वारंटी समाप्त हो गई। अब मरम्मत का ठेका दूसरी कंपनी को दिया गया है। कंपनी अभी तक इसे ठीक कराने में नाकाम रही है।

वर्ष 2016 में डिजिटल एक्स-रे मशीन जिला अस्पताल में स्थापित की गई। लंबे इंतजार के बाद जनवरी 2017 में इसका उदघाटन हुआ। नवंबर 2019 तक मशीन ने काम किया। नवंबर के आखिरी सप्ताह में मशीन में खराबी आ गई और कई महीने मशीन बंद रही। इसके बाद किसी तरह मशीन को चलाया गया, लेकिन लगभग दो सप्ताह चलने के बाद ही मशीन ने एक बार फिर जवाब दे दिया। जानकारों का कहना है कि मशीन वारंटी पीरियड में थी और इस संबंध में कंपनी के लोगों से लिखा-पढ़ी भी की गई। कंपनी केवल कोरम पूरा करती रही और समय बीतने के साथ ही मशीन का वारंटी पीरियड भी समाप्त हो गया।

Post a Comment

0 Comments