अर्चना हत्याकांड की जांच करने बस्ती पहुंचे एससी आयोग के निदेशक



अर्चना हत्याकांड की जांच करने बस्ती पहुंचे एससी आयोग के निदेशक

नगर बाजार,बस्ती

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के निदेशक एसके सिंह बुधवार को अर्चना हत्याकांड की जांच करने बस्ती पहुंचे। नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा के पास वॉटर टैंक की बाउंड्रीवॉल के अंदर छह अगस्त 2021 को अर्चना का शव मिला था। आयोग के निदेशक ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद लालगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर शुक्ल स्थित मृतका के आवास पर भी पहुंचे। यहां उन्होंने परिवारीजनों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। शाम को सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर हत्याकांड की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

लालगंज थाने के बहादुरपुर शुक्ल की रहने वाली अर्चना (16) पुत्री स्व. माझी के परिवारीजन मेहनत-मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि छह अगस्त को आंचल सुबह करीब नौ बजे घर से लकड़ी बीनने के लिए निकली थी। करीब एक घंटे बाद गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर नगर थानांतर्गत पाल्हा स्थित वॉटर टैंक के परिसर में उसके शव किसी की नजर पड़ी थी। सूचना पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे थे। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताते हुए मृतका के भाई पिन्टू की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया था

    रिपोर्ट

राजेन्द्र कुमार

Post a Comment

0 Comments