बस्ती,पोती से दुष्कर्म करने का आरोपी बाबा गिरफ्तार



पोती से दुष्कर्म करने का आरोपी बाबा गिरफ्तार

बस्ती,पैकोलिया

तेरह साल की पोती को अपनी हवस का शिकार बनाने के आरोपी बाबा को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना में मंगलवार की शाम पुलिस ने आरोपी की पत्नी यानी पीड़िता की दादी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376(2)च, 376(2), 376(3), 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत की भनक लगने पर फरार हुए आरोपी लक्ष्मण को परसा तिराहा के पास से बुधवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि तेरह वर्षीय पीड़िता के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने दादी व बाबा के साथ रहती है। आरोप है कि उसका बाबा घर पर उसके अकेले रहने वाले उसे डरा धमका कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था। लोकलाज के डर से पहले घरवाले चुप रहे। पीड़िता की दादी ने तहरीर में बताया है कि 19 अगस्त को वे कोविड का टीका लगवाने के लिए गई हुई थीं। लौटने पर पता चला कि पोती को घर पर अकेला पाकर उसके साथ बाबा ने दुष्कर्म किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला सही मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राजेश कुमार साहनी व कांस्टेबल जीवन प्रताप सिंह शामिल रहा

   रिपोर्ट

राजेन्द्र कुमार

Post a Comment

0 Comments