खेल दिवस, बस्ती की 20 बेटियों समेत 22 खिलाड़ी सम्मानित किए गए


खेल दिवस : बस्ती की 20 बेटियों समेत 22 खिलाड़ी सम्मानित किए गए
       बस्ती

जिले में रविवार को खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, मिशन शक्ति व रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 42 नेशनल व स्टेट लेबल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति कहा कि खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जिससे बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने के प्रयास को और बढ़ावा मिला। विशिष्ट अतिथि आशिमा सिंह ने स्टेडियम के लिए प्रशासन को जमीन देने की भी बात रखी। सीडीओ की पत्नी डॉ. श्रेया ने कहा कि खेल के हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। खेल व महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया तेजी से बदला है। एसपी की पत्नी डॉ. आकांक्षा ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने के उन्हें आर्थिक रूप से आजाद होना होगा। सरकार मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं और बेटियों को जागरूक करने का सार्थक प्रयास कर रही है

Post a Comment

0 Comments