दो महीने के दौरान जिले में मिले डेंगू के आधा दर्जन मरीज



      बस्ती

पिछले दो महीने में जिले में डेंगू के आधा दर्जन मरीज मिले हैं। बदलते मौसम के साथ डेंगू के वाहक मच्छर सक्रिय हो गए हैं। कोविड के साथ ही डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। रोग की रोकथाम के लिए प्रभावित गांवों में दवा का छिड़काव व फांगिंग कराई जा रही है। जिले में इस साल अब तक आठ मरीज डेंगू के रिकार्ड किए जा चुके हैं।

दो महीने में जो डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें सदर ब्लॉक का वाल्टरगंज, दुबौलिया झुंगिया गोविंदपारा, सल्टौआ का बझरिया व कप्तानगंज ब्लॉक का महाराजगंज कस्बा शामिल हैं। इन सभी की जांच जिला अस्पताल के पैथॉलोजी लैब में कराई गई तथा यहीं पर इनका इलाज भी कराया गया।

जिले में सबसे पहला केस 25 फरवरी को मिला था। भानपुर के सिसवा बुजुर्ग गांव में डेढ़ साल का बच्चा डेंगू से पीड़ित मिला था। इसकी जांच सीएचसी भानपुर ने कराई थी तथा वहीं पर इसका इलाज भी कराया गया था। दुबौलिया ब्लॉक के पायकपुर में आठ अप्रैल को मिला था। इस मरीज की जांच केजीएमयू में कराई गई थी।

Post a Comment

0 Comments