40 हजार डोज से 48 बूथों पर हुआ कोविड टीकाकरण


40 हजार डोज से 48 बूथों पर हुआ कोविड टीकाकरण

        बस्ती

कोविड टीकाकरण के लिए सोमवार को सभी ब्लॉकों में भरपूर डोज मौजूद रहा। जिले को रविवार को 40 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ था। इसका वितरण रविवार व सोमवार को कराया गया। त्यौहार के कारण टीकाकरण का कार्य कुछ हल्का रहा। जिला व ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों सहित कुल 48 जगहों पर कोविड टीकाकरण बूथ संचालित किए गए। जिला स्तरीय अस्पताल व सीएचसी पर टीका लगवाने वालों की भीड़ काफी रही। कई जगहों पर धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रही।

जिला अस्पताल में 380 लोगों को लगा टीका

जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को दो बूथ चलाया गया। जन्माष्टमी का दिन होने के बाद भी यहां पर सुबह से ही टीका लगवाने वाले महिला, पुरुष व युवतियों की काफी भीड़ लगी रही। एक बूथ पर कोविशील्ड और दूसरे बूथ पर कोवैक्सीन का टीका लग रहा था। यहां पर दोपहर तीन बजे तक कोविशील्ड का 380 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। दूसरे बूथ पर कोवैक्सीन का 90 लोगों को टीका लगाया गया था। यहां पर कोविशील्ड का 50 वॉयल मिला था। टीकाकरण कार्य में अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, कोविशील्ड में संयोगिता पांडेय, प्रीति चौरसिया, वैरीफिकेशन में बरखा, अमरनाथ, विकास ने सहयोग किया

Post a Comment

0 Comments