गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घघौवा,छावनी,बस्ती

जिले के छावनी थानांतर्गत विक्रमजोत-टूटीभीटी मार्ग पर रानीपुर छत्तर गांव के पास युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी सुखराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सुखराम यादव निवासी ग्राम तिहुरा माझा थाना कोतवाली अयोध्या के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।

उनके अनुसार पूछताछ में आरोपी सुखराम ने बताया कि अयोध्या माझा क्षेत्र से अवैध बालू खनन का काम करता है। कभी-कभी बस्ती जनपद मे भी बालू सप्लाई का कार्य करता है। घटना के दिन पैकोलिया थाना क्षेत्र में बालू सप्लाई कर वापस आ रहा था कि जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह मिल गए। जितेन्द्र पूर्व से परिचित था और पैसे की लेन-देन की बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। कुछ और लोगों को बुलाया तो जितेन्द्र सिंह बचकर भागना चाह रहा था तो मैंने उसकी पीठ में गोली मार कर दी

Post a Comment

0 Comments