विद्यालय आवंटन में हर सूचना का सत्यापन करेंगे बीएसए


विद्यालय आवंटन में हर सूचना का सत्यापन करेंगे बीएसए

    बस्ती

विद्यालय आवंटन के लिए मानव संपदा पोर्टल पर सभी विवरण बिना किसी त्रुटि के दर्ज किए जाएं, इसके लिए विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र लिए जाने की व्यवस्था बनाई है। इसके लिए पोर्टल के रिपोर्ट सेक्शन में उपलब्ध मास्टर रिपोर्ट के माध्यम से सभी विवरणों का बीएसए फिर से मिलान करेंगे और आवश्कतानुसार संसोधन कर फाइनल रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा स्तर से जारी फरमान में कहा गया है कि मिलान के दौरान मुख्य रूप से अगर कार्यरत शिक्षकों की संख्या वास्तविक संख्या से अधिक प्रदर्शित हो रही है तो देख लें कि सेवानिवृत्त शिक्षक/ मृतक शिक्षक के बारे में पोर्टल पर अंकन कर दिया गया है कि नहीं। साथ ही गैरजनपद स्थानांतरित होकर गए शिक्षक की रिलीविंग की स्थिति भी चेक कर ली जाए। यदि संख्या कम दिखाई दे रही है तो स्थानांतरित होकर दूसरे जिलों से आए शिक्षकों की ऑनलाइन ज्वाइनिंग का मिलान करा लें। स्कूलों के यूडायस का कॉलम किसी भी हालत में रिक्त न हो और सही सूचना दर्ज होनी चाहिए

Post a Comment

0 Comments