बालू खनन की रंजिश में हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज


बालू खनन की रंजिश में हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

कुदरहा ,बस्ती

जिले की कलवारी पुलिस ने बालू खनन की रंजिश में किसान सियाराम की हत्या के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के महुआपार खुर्द के पास झाड़ी में शनिवार को उसकी लाश बरामद हुई थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही ने बताया कि मृतक के भाई अमरनाथ की तहरीर पर हत्या कर शव छिपाने के आरोप में रामललित निवासी टेंगरिहा बाबू थाना कलवारी और मुकेश चौधरी निवासी महादेवा थाना लालगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

महुआपार खुर्द निवासी अमरनाथ राजभर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि हमारे जमीन में बालू का खदान ठेकेदार रामललित व मुकेश चौधरी करा रहे थे। भाई सियाराम के विरोध करने पर इन लोगों के कुछ सहयोगियों के साथ 15 जुलाई को विवाद हुआ था। उन लोगों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि इसके बाद साजिश के तहत 16 जुलाई को जमीन का कागजात मांगा। वह कागजात लेकर दोपहर करीब तीन बजे महुआपार खुर्द बालू खदान पर गया था। देर शाम तक न लौटने पर खोजबीन करते हुए खदान वाले स्थान पर पहुंचे तो लोगों ने बताया कि आया था, लेकिन वह एक घंटा पहले ही चला गया

Post a Comment

0 Comments