बस्ती,लूट के आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई


      बस्ती

नगर पुलिस ने सीएचसी लूटकांड मामले में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार कोरी ने बताया कि सीएचसी लूटकांड के आरोपी संतकबीरनगर महुली थानांतर्गत गायघाट निवासी अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह, महुली थाने के मुखलिसपुर निवासी विक्रांत उर्फ विजय उर्फ विक्की और बस्ती कोतवाली के सरयू लहर कॉलोनी चननी रोडनिवासी सुयेश मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल 

इन सभी पर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित अपराध करने के आरोप में गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। वहीं लालगंज पुलिस ने गौरा उपाध्याय निवासी इंद्रजीत चौधरी व देवमी निवासी कम्मू उर्फ रवीन्द्र को गुंडा एक्ट में पाबंद किया है।

Post a Comment

0 Comments