बस्ती, शर्ते पूरा कर 570 ग्राम पंचायतों में प्रधान व सदस्यों ने ली शपथ
बस्ती
त्रिस्तरीय पंचायत के हुए उपचुनाव बाद सदस्यों का निर्वाचन हुआ। इसके साथ ही कोरम पूरा हुआ तो जिले में असंगठित 570 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ लेने के साथ ही जिले के सभी 1185 ग्राम पंचायतों का गठन हो गया। सभी ब्लॉकों में ग्राम सचिव व तकनीकी सहायकों ने वर्चुअली प्रधानों व सदस्यों को
घघौवा संवाद के अनुसार विक्रमजोत विकास क्षेत्र की 45 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों का शपथ लिया। 34 ग्राम पंचायतों का शपथ पूर्व में हो चुका है। हर्रैया संवाद के अनुसार विकास क्षेत्र के 17 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्य को शपथ दिलाया गया। ग्राम पंचायत सचिवों ने नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। एडीओ पंचायत बजरंग बहादुर चौधरी ने बताया कि ब्लॉक के 88 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 45 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य को पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है।
सल्टौआ संवाद के अनुसार ब्लॉक के 35 ग्राम पचांयतों में शुक्रवार को ग्राम प्रधान एवं ग्राम सदस्यों ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। कप्तानगंज विकास खण्ड के 22 ग्राम पंचायतों मे शुक्रवार को प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य ने शपथ लिया। रिक्त चल रहे सदस्यों के चुनाव के बाद शुक्रवार को शपथ हुआ। पगार गांव में सचिव कमलेश शाह ने ग्राम प्रधान मालती देवी व सदस्यों को शपथ दिलाया
Post a Comment
0 Comments