बस्ती,बदमाशों पर नकेल कसने को एसपी ने कसे थानेदारों के पेच
बस्ती
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में क्राइम मीटिंग की। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों को सख्त लहजे में नसीहत दी कि अपराध पर नियंत्रण के साथ ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेंजे। लंबित दुस्साहसिक घटनाओं की प्रगति को जानने के साथ ही जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश दिया। बोले कि सक्रियता के साथ बदमाशों पर नकेल कसें। किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही तय है। क्राइम मीटिंग से पूर्व एसपी ने सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
एसपी ने कहा कि चुनावी रंजिश में लिखाए गए मुकदमे में विवेचना कार्यवाही तेजी के साथ की जाए। ‘ऑपरेशन तमंचा के तहत थानेवार की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि चिह्नित माफियाओं की सम्पत्ति का विवरण जुटाकर उनके ध्वस्तीकरण के लिए नगर निकायों/ मजिस्ट्रेट को भेजी गयी सूचना के बारे में थानेदारों से पूछा। कहा कि गैंगेस्टर एक्ट में चिह्नित अपराधियों के खिलाफ जमानत निरस्तीकरण, सम्पत्ति जप्तीकरण व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। डीसीआरबी से सम्बंधित डोजियर फीडिंग व गैंग पंजीकरण की स्थिति को भी एसपी ने जाना।
जिले में 2021 में अब-तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि रखें और आवश्यक कार्यवाही करें। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रगति को जानने के साथ ही पुरस्कार घोषित अपराधियों को शत-प्रतिशत गिरफ्तार किए जाने व टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए थानेदारों को निर्देश दिया। बालिका सुरक्षा अभियान (मिशन शक्ति) के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक किए जाने के प्रयासों को भी जाना। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सभी सर्किल के सीओ, शाखाओं के प्रभारी, आरआई, थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे
Post a Comment
0 Comments