बस्ती,गाॅधी नगर बाजार के निरीक्षण में छः दुकान मालिको के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज,दुकाने सीज



बस्ती: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के उद्देश्य से शहर में गाॅधी नगर बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी एवं गाॅधी नगर चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीसीएम राधिका साडीज, दीपक चूड़ी केन्द्र, मोदी वस्त्र भण्डार, किचन कैम्पस, ऊन का सागर तथा त्रिपाठी गली में गोविन्दश्री कपड़े की दुकान में बाहर से शटर बन्द कर अन्दर ग्राहको को बुलाकर सामान की बिक्री करते हुए पाया गया, जो कोविड-19 के निर्देशों का उल्लघंन है। उक्त दुकानो के मालिको के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर दुकान को सीज कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments