बस्ती,रुधौली पुलिस द्वारा अबैध देशी शराब की 80 बोतल के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र के कुशल निर्देशन में रुधौली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.05.2021 को समय लगभग 11:45 बजे उ० नि० श्री मुस्तफ़ा मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं कोविड-19 के अनुपालन में मसरूफ थे की मुखवीर खास द्वारा बताया कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में अबैध देशी शराब रखकर बेच रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सुचना पर हम पुलिस वाले तत्परता से बताए गए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में अबैध देशी शराब बेच रहा है उसको नियमानुसार हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो जितेन्द्र तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद निवासी बलेश्वरी नगर वार्ड न०10 थाना रुधौली जनपद बस्ती बताया उक्त के सम्बंध में थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 69/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
जितेन्द्र तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद निवासी बलेश्वरी नगर वार्ड न० 10 थाना रुधौली जनपद बस्ती!
बरामदगी
80 बोतल अबैध देशी शराब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्र० नि० शिवाकांत मिश्र थाना रुधौली
उ० नि० मो० मुस्तफा थाना रुधौली
का० रवि कुमार थाना रुधौली
का० चंद्रकेश प्रजापति,का० दीपक राय, का० धीरज सिंह थाना रुधौली
Post a Comment
0 Comments