श्याम मेडिकल एंजेंसी पर पड़ा छापा
श्याम मेडिकल एंजेंसी पर पड़ा छापा।
SDM सदर आशाराम, CO आलोक प्रसाद, स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने मारा छापा।
ऑक्सीजन बढ़ाने वाली 2 नेबुलाइजर मशीन हुई बरामद।
AMOZON और FIPKART की कम्पनीयो से विभिन्न नम्बर से मंगाते थे नेबुलाइजर मशीन।
AMOZON और FIPKART की ऑनलाइन कम्पनियों से मशीन मंगाकर बेचते से दोगुने दाम पर।
शिकायत मिलने पर संयुक्त टीम ने मारा छापा।
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौराहे पर स्थित है श्याम मेडकिल एजेंसी।
Post a Comment
0 Comments