बस्ती,आज रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू
बस्ती,रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक होंगे सारे प्रतिष्ठान बन्द- जिलाधिकारी
बस्ती। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति आखिरकार आ ही गई। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक कुल 106 केस जिले में आए हैं। शासन के निर्देशानुसार 100 के अधिक केस आने पर सावधानी के तौर पर सुरक्षात्मक दृष्टि से नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाया जाएगा। इस दौरान सभी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी व्यक्तियों के आने- जाने पर रोक रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते हुए संक्रमित केसेज को देखते हुए आज से मुंडेरवा सीएचसी को एल-1 कोविड अस्पताल के रूप में संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा सदर एवं हरैया तहसील में 2- 2 तथा भानपुर एवं रुधौली तहसील में 1- 1 एल-1 अस्पताल शुरू किया जाएगा। यह सभी एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी या पीएचसी पर संचालित किए जाएंगे। इसकी तैयारी करने के लिए सीएमओ तथा एमओआईसी को निर्देशित कर दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments