आज से बस्ती में भी नाइट कर्फ्यू, लागू होंगी ये पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमित केस के मद्देनजर जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 14 अप्रैल की रात 12:00 बजे तक कुल 106 केस जिले में आए हैं। शासन के निर्देशानुसार 100 से अधिक केस आने पर सावधानी के तौर पर सुरक्षात्मक दृष्टि से नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगाया जाएगा। इस दौरान सभी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक रहेगी। कर्फ्यू गुरुवार की रात से लग जाएगा।
डीएम ने बताया कि जिले में बढ़ते हुए संक्रमित मामले को देखते हुए गुरुवार से मुंडेरवा सीएचसी को एल-1 कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा सदर एवं हर्रैया तहसील में 02-02 तथा भानपुर एवं रुधौली तहसील में 01-01 एल-1 अस्पताल शुरू किया जाएगा। यह सभी एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी या पीएचसी पर संचालित किए जाएंगे। इस बाबत आदेश सीएमओ और एमओआईसी को दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments