कलवारी थाने के SI दुर्गविजय सिंह निलंबित

कलवारी - बस्ती : शनिवार का दिन जिले के पुलिसकर्मियों पर भारी रहा। एसपी ने स्थानांतरण से पूर्व कलवारी थाने के उप निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को निलंबित कर दिया। कलवारी थाने के उपनिरीक्षक दुर्गविजय सिंह सादे कपड़े में हमराहियों के साथ गश्त पर थे। रात में उन्हें प्यास लगी तो वह कलवारी चौराहे पर स्थित एक दुकान पर पहुंचे। वहां बैठे युवक से पानी की बोतल मांगी तो पानी की कीमत को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। चर्चा है कि दारोगा ने युवक पर हाथ उठा दिया जिसके बाद युवक और उसके परिजनों ने भी मारपीट शुरू कर दी। बाद में दुर्गविजय सिंह ने कलवारी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुकानदार पानी की बोतल के निर्धारित मूल्य से ज्यादा रकम मांग रहा था। एतराज जताने पर दुकानदार एवं उसके परिजनों के अलावा कुछ अन्य लोग एकजुट होकर पुलिसकर्मियों पर हमलावर हो गए और मारपीट किया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मामले में पुलिस ने शिवम, सत्यम, शुभम पुत्रगण अशोक अग्रहरि, अशोक अग्रहरि पुत्र अज्ञात व अन्य 8-10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकानदार और उसके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई से कलवारी चौराहे के अन्य दुकानदार नाराज थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की थी। मामला एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने सीओ कलवारी शक्ति सिंह से प्रकरण की जांच कराई। इसके बाद सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने उपनिरीक्षक दुर्गविजय सिंह को निलंबित कर दिया।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

             हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments