नकली सोना और साढ़े तीन लाख रुपये के साथ पकड़े गए दो ठग

बस्ती: कोतवाली पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.951 किलोग्राम सोने का पानी चढ़ा धातु, एक चांदी का सिक्का, 3.5 लाख रुपये बरामद किया है। 25 फरवरी को संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाने पथरहट गांव निवासी अनिल कुमार सिंह को हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेवन ओवरब्रिज के पास दो पुरुष और एक महिला ने नकली सोने को असली बताकर पांच लाख रुपये ठग लिए थे। इतना ही नहीं ठगों ने उनकी गाड़ी के पिछले सीट पर रखे दो लाख रुपये भी उड़ा दिए थे। कोतवाली पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव व उनकी टीम के हाथ दो ठग लग गए। उन्हें शनिवार सुबह मूड़घाट गनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान धर्मू उर्फ धर्मेंद्र गिरी और शुभू गिरी निवासीगण बीबीपुर (उग्रसेनपुर) थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के अलावा प्रभारी सर्विलांस सेल जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद, चौकी प्रभारी रौता नारायन लाल श्रीवास्तव, एसआइ जयशंकर पांडेय, राकेश कुमार आदि शामिल थे। 

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

             हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments