लोक कला हमारी संस्कृति की पहचान: योगेंद्र
बस्ती। संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र ने कहा कि लोक कलाएं हमारी संस्कृति की पहचान हैं। यह लोक उत्सव निश्चित रूप से जिले के नागरिकों को संस्कृति से जोड़ने में अहम साबित होगा।
वह शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ बस्ती की ओर से संस्कार भारती भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं बस्ती विकास समिति के सहयोग से आरंभ हुए लोक उत्सव के मौके पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी विलुप्त हो रही संस्कृति को संवारने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। अपनी पहचान लोक संस्कृति के माध्यम से बनाए रखें। इससे पूर्व रेलवे अधिकारी आसमा सिंह, प्रबंधक जीवीएम कान्वेंट स्कूल संतोष सिंह, डॉ. विनायक जायसवाल, राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव और अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित तथा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।
मंच संचालन प्रेम पराया, ईना लखमानी, विनोद उपाध्याय ने किया। पं. ज्वाला प्रसाद मेमोरियल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उत्सव के मुख्य आकर्षण कार्यक्रम रहे बुध दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोरखपुर से आए रविराज, शगुन श्रीवास्तव और संगीत अकादमी के सदस्य अमित अंजन के प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में किन्नरों की प्रस्तुति तथा दहेज प्रथा पर प्रहार करते हुए विजय श्रीवास्तव की ओर से रचित नाटक नई रीति ने चार चांद लगा दिया।
उत्सव में संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डॉ. आशीष श्रीवास्तव, हरिप्रसाद जी, आंचल सिंह, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी, अजय वर्मा, अनुपमा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डॉ. वेद प्रकाश श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, राजेश आर्य, संतोष श्रीवास्तव, डॉ. रमा शर्मा, उषा पांडेय, निर्मला वर्मा, कमला वर्मा, मो. हाशिम आजमी, शिव, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, कमलेश, अश्विनी सिंह, दुर्गेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा, भक्ति नारायण श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, राजेश चित्रगुप्त, राना दिनेश प्रताप सिंह, भावेश पांडेय, जीडी मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, अनिल पांडेय, डॉ. अजीत कुशवाहा धनुषधारी, अविनाश श्रीवास्तव चंचल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments