49.98 लाख की लागत से मरही माता मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

 बहादुरपुर - (बस्ती ): बहादुरपुर के ऐलिया गांव में पौराणिक नदी मनोरमा के तट पर स्थित मरही माता मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत 49 लाख 98 हजार की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह ने अध्यक्षता की। विधायक रवि सोनकर व विशिष्ट अतिथि पियारेपुर गांव निवासी अधिवक्ता देवानंद त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यटन स्थल का शिलापट का अनावरण किया। संचालन श्रुति अग्रहरि ने किया। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बालकृष्ण ओझा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि पौराणिक महत्व को अपने आंचल में समेटे मरही माता मंदिर का पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होना बड़ी सौगात है। लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। राजकीय महिला कालेज की भी सौगात मिली है। हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता देवानंद त्रिपाठी ने मरही माता मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने के लिए आभार जताया। बालकृष्ण ओझा ने मरही माता मंदिर परिसर को पर्यटक स्थल के  रूप में विकसित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। मंदिर मुख्य पुजारी दुर्गाप्रसाद ओझा, एसडीएम राजेश सिंह, एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र नाथ चौधरी, सचिव अजय सिंह, तनवीर असरफ, अंकुर कुमार, मो.आलम, मोहंती दूबे, आनंद दूबे, गुलाब श्रीवास्तव, अर्चना ओझा, शिवमूर्ति ओझा, मनोज कुमार, अर्जुन प्रसाद ओझा, विजय श्याम पाण्डेय, दिलीप शर्मा, रोशन अली, अजय ओझा, रोहित ओझा, विवेक मौजूद रहे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments