बस्ती,कुदरह,नवरानी मार्ग पर स्थित निराला मेडिकल स्टोर बना मौत का अड्डा



     बस्ती,कुदरह,नवरानी मार्ग पर स्थित निराला मेडिकल स्टोर बना मौत का अड्डा।
झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम कर रहा है इलाज, न डिग्री न अनुभव।
बीमारियों से जूझ रहे गरीबों की ज़िंदगी से कर रहा है खेल।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन बना मूक दर्शक।
कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई का नाम नहीं।
दुकान पर रोज लगती है मरीजों की भीड़, इलाज के नाम पर ठगी जारी।
गोलियों के पीछे छिपा है मौत का कारोबार।
सूत्रों के मुताबिक मोटी रकम लेकर जिम्मेदारों ने साध रखी चुप्पी।
कानून को ठेंगा दिखा खुलेआम चल रहा अवैध क्लिनिक।
जनता में भारी आक्रोश, मांग — इस झोलाछाप को तुरंत गिरफ्तार करो!
सवाल वही — क्या इंसानी ज़िंदगी इतनी सस्ती हो चुकी है कि मौत भी अब मेडिकल स्टोर से बिक रही है?

Post a Comment

0 Comments