धान की मड़ाई के दौरान थ्रेशर में फंसकर एक व्यक्ति की मौत
हर्रैया - दुबौलिया थाना क्षेत्र में खदरा ग्राम पंचायत के रमवापुर में धान की मड़ाई के दौरान चनवापुर गांव निवासी राम धीरज चौधरी उम्र 24 वर्ष पुत्र देवराज की रमवापुर के सीवान में ट्रैक्टर में थ्रेशर से धान की मड़ाई के दौरान गले में गमछा लपेटे हुए होने से धान का मोखा लगाते समय फंस जाने के कारण शरीर के कई टुकड़े हो जाने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरा क्षेत्र शदमे में है।
9838003741
Post a Comment
0 Comments