बस्ती,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश के क्रम में शास्त्री चौक से कंपनीबाग तक हटवाएंगे कब्जा।



      बस्ती,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश के क्रम में शास्त्री चौक से कंपनीबाग तक हटवाएंगे कब्जा। 
 यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा शास्त्री चौक से कंपनी बाग चौराहे तक आक्रमण हटवाया गया
अतिक्रमण हटाने से आने जाने वाले लोग को जाम से मिली राहत। 
वहीं यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि अगर रोड पर अतिक्रमण करेंगे तो होगी कार्रवाई।
इस कार्रवाई में उपस्थित रहे टीएस आई सूर्य नारायण शुक्ला, टीएसआई हरिखेश यादव, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद पांडे, इंद्रजीत यादव आदि लोग रहा मौजूद। 

      

Post a Comment

0 Comments