बस्ती,बस्ती शहर के बीचो बीच दिन में उड़ रहे ड्रोन से दहशत में शहरी

 बस्ती यूपी

,बस्ती शहर के बीचो बीच दिन में उड़ रहे ड्रोन से दहशत में शहरी। 

बिना अनुमति ड्रोन उड़ने से तरह तरह के उठ रहे सवाल, लोगों को सता रही अनहोनी की आशंका। 

रात में जगह जगह उड़ रहे ड्रोन की खबरों को लेकर लगातार पुलिस कर रही जागरूक।

ड्रोन की अफवाहों के बीच  चोरियों से बचने के लिए रतजगा कर रहे ग्रामीण।

शहर के तुरकहिया मोहल्ले में रात में भी दिखे ड्रोन, अब दिन में भी मुहल्ले में उड़ रहे ड्रोन।

मौके पर पहुँचे सीओ सदर, शहर कोतवाल मामले की कर रहे जांच

एक तरफ जहां पुलिस ड्रोन को लेकर लगातार बैठक कर बता रही अफवाह, वही दिन में ड्रोन उड़ने से दहशत में शहरवासी


Post a Comment

0 Comments