Gonda
माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद बना महिलाओं की आवाज़, अवैध कब्जा व रास्ता विवाद पर सख्त रुख
माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 14 महिलाओं की समस्याएँ सुनीं, आयुक्त ने दिए एक सप्ताह में समाधान के निर्देश
जनसुनवाई में महिलाओं को मिला न्याय का भरोसा, आयुक्त कार्यालय में समस्याओं का त्वरित संज्ञान
गोण्डा - महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को आयुक्त कार्यालय, गोण्डा में माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 14 महिलाओं की शिकायतें सुनी गईं। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने एक-एक कर सभी महिलाओं की समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष परीक्षण करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़ित महिलाओं को शीघ्र राहत मिल सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चंद्र एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, रास्ता अवरुद्ध किए जाने, मारपीट, धमकी, अवैध कब्जा, निर्माण कार्य में बाधा तथा पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने जैसे गंभीर प्रकरण सामने आए।
कार्यक्रम में ग्राम पिपरहवा, मौजा लोहराडांड, तहसील तरबगंज निवासी लक्ष्मी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के सामने पूर्वजों के समय से चला आ रहा आवागमन का रास्ता कुछ लोगों द्वारा जोतकर बंद कर दिया गया है। पैमाइश के दौरान विरोध किया गया तथा जानमाल की धमकी भी दी गई। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राजस्व व पुलिस अधिकारियों को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में थाना इटियाथोक क्षेत्र के अयाह गांव निवासी रेनू मौर्या ने मारपीट एवं रिपोर्ट दर्ज न होने की शिकायत रखी। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर 2025 को रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज व लाठी-डंडे से हमला किया, जिसमें वह और उनके परिजन घायल हो गए। उपचार के बावजूद रिपोर्ट दर्ज न होने पर आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्राम ढोंगवा निवासी पम्मी तिवारी ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला उठाया, जबकि ग्राम उमरीबेगमगंज निवासी सुन्दरपती ने अपनी भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण किए जाने की शिकायत की। दोनों मामलों में आयुक्त ने अवैध कब्जा हटाने, निर्माण कार्य रोकने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद महिलाओं के लिए एक प्रभावी एवं भरोसेमंद मंच बनकर उभरा है, जहाँ उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है।

Post a Comment
0 Comments