बोलेरो और मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र में झिरझिरवा पुल के पास रविवार रात लगभग 7 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और बोलेरो की आमने सामने जोरदार टक्कर से कलवारी थाना क्षेत्र चकरैला ग्राम निवासी मोटरसाइकिल चालक अंगद उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। और उसी गांव निवासी विशाल उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से बिजली का सामान लेने गए थे। सामान लेकर वापस लौटते समय यह घटना हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल विशाल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया है। और मृतक अंगद का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना में बोलेरो सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना से मृतक अंगद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना में बोलेरो UP42P0511 में भारी नुक्सान हुआ है और मोटरसाइकिल के तो परखच्चे उड़ गए हैं।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
9838003741
Post a Comment
0 Comments