बस्ती,सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति यातायात पुलिस ने किया जागरूक

 

 बस्ती,यातायात माह के तहत चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस ने राजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बस्ती में विद्यालय के बच्चों को यातायात के बारे में जागरूक किया।
यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और सड़क हादसों से बचने के टिप्स भी दिए। सड़क सुरक्षा प्रहरी प्रमोद ओझा ने भी बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि वह अपने परिवार के लोगों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को यातायात के बारे में बताते हुए प्रमोद ओझा ने यातायात के नियमों को भी साझा करते हुए छात्र-छात्राओं सेयातायात नियमों का पालन करने के लिए जोर दिया। श्री ओझा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर देश में सर्वाधिक है। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट मोटरसाइकिल सवार के लिए ही नहीं पूरे परिवार के लिए सुरक्षा कवच है, अगर मोटरसाइकिल सवार मुखिया सुरक्षित रहेगा तो परिवार खुशहाल रहेगा। श्री ओझा ने बच्चों से अनुरोध किया कि कापी किताब की तरह परिवार के लोगों से हेलमेट लगाने का जिद करिए। निश्चित ही लोग हेलमेट का प्रयोग करेंगे। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बच्चे वाहन नहीं चलाएं। इसी प्रकार चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के नहीं चलाना चाहिए। सड़क के नियमों का पालन करने से आप स्वयं भी सुरक्षित रहते हैं। अन्य लोग भी सुरक्षित रहते हैं। अभियान में बच्चों को जेब्रा क्रॉसिंग और संकेतांक के बारे में भी जानकारी दी गई।साथ ही लाल,हरा और पीले संकेतांक के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही छात्र छात्राएं इस अभियान से सीख लेगी।और संदेश घर तक पहुंचेगा तो परिवार के लोग भी जागरूक होंगे।आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे 

Post a Comment

0 Comments