बस्ती,छात्रों की समस्या को लेकर आंदोलित छात्रों ने खोला मोर्चा

    बस्ती,एपीएन पीजी कॉलेज में साफ सफाई व स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग न किये जाने को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी सहित कांग्रेस नेताओं, छात्रोें ने छात्र नेता सुनील चौधरी के संयोजन में महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। मांग किया कि परिसर में साफ-सफाई के साथ ही कक्षाओं को नियमित संचालित कराये जाने के साथ ही  स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग कराया जाय।
कांग्रेस नेता एवं एनएसयू प्रभारी नोमान अहमद ने छात्रों के धरने का समर्थन करते  हुये कहा कि एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती मण्डल का महत्वपूर्ण महाविद्यालय है। इसके परिसर गंदे हों, शराब की बोतले मिले यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक हैं। जब नियमित कक्षायेें ही नहीं चल पा रही है तो स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग के लिये 75 प्रतिशत का मानक बना लिया जाना चिन्ताजनक हैं। उन्होने कहा कि अच्छा हो कि प्राचार्य समस्याओं को समझें और समस्याओें का निस्तारण करायें। अन्यथा की स्थिति में संघर्ष  को और तेज किया जायेगा।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  सुधीर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, छात्र नेता सुनील चौधरी आदि ने कहा कि महाविद्यालय का पठन पाठन सुधारने के साथ ही स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग कराया जाय।  धरने में  अर्पित पाठक, रामकेश यादव , सोनम सैनी के साथ ही एपीएन पीजी कॉलेज के अनेक छात्र शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments