बस्ती,रजिस्ट्रेशन न कराने पर जिलापंचायत ने तीन दुकानों को दिया नोटिस
बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौराहे पर बुधवार को जिला परिषद् / क्षेत्र समिति पपत्र संख्या 5 (नियम 141) के जरिए चौराहे के बारह दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और तीन दुकानदार रजिस्ट्रेशन ना कराने को कहे तो उन्हे नोटिस दिया तथा पॉंच दुकानदारों ने बाद मे रजिस्ट्रेशन कराने को कहे। अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने लाइसेंस सॉन्ग टैक्स वसूली हेतु जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने का चेतावनी तथा निर्देश भी दिया।
मौके पर मौजूद कार्य अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक महमूद, रामपरिचित यादव अश्वनी शर्मा आज तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments