आज तैयार होगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का खाका



बस्ती

नवघोषित अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (227 बी) को लेकर आज बस्ती व अयोध्या समेत आसपास के जिलों के सांसद-विधायक अपना पक्ष उपमुख्यंमत्री के सामने रखेंगे। इस बैठक में जहां पांचों जिलाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, वहीं मार्ग में योगदान देने वाले विभागों के आला अधिकारियों को भी लखनऊ तलब किया गया है।

अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के संरेखण (खाका-नक्शा) के संबंध में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक सात अगस्त को अयोध्या में प्रस्तावित थी। अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित हो गई और 9 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे राजभवन के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी के तथागत सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के बारे में शासन के विशेष सचिव गिरजेश कुमार त्यागी ने बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी व आंबेडकरनगर के जिलाधिकारियों को संबंधित सांसदों व विधायकों को सूचित कर बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है

Post a Comment

0 Comments