बस्ती, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में 3 दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला कल से
बस्ती, सरस्वती विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान अपने विद्यालयों के माध्यम से भैया बहनों में वैज्ञानिक सोच और गणितीय संकल्पना के साथ-साथ नैतिक और आध्यात्मिक भाव विकसित करने हेतु कार्य करता है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैउक्त जानकारी पत्रकारों से बातचीत में क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख राजकुमार सिंह तथा क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पाण्डेय ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रश्न मंच, प्रयोग, पत्रवाचन विधायें सम्मिलित हैं। सम्पूर्ण क्षेत्र से 720 भैया बहन, 125 आचार्य बंधु / भगिनी तथा 25 अधिकारी सभा करेंगे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में लगभग 100 अध्यापक बंधु अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। सभी कार्यक्रमों को चार वर्गों शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में विभाजित किया गया है। यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को शाम 3 बजे से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर 11 बजे तक संपन्न होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री हेमचंद्र जी और गोरक्ष प्रांत नगरीय के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह जी उपस्थित रहेंगे। वैदिक गणित व्यवस्था की दृष्टि से संतोष कुमार सिंह, विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पाण्डेय और संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख विधाओं को संचालित करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था अरविंद सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के कुशल नेतृत्व में संपन्न होगी। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर शिवा कॉलोनी का सहयोग प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय आधार पर बस्ती जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, ऐतिहासिक, पौराणिक साहित्य के प्रदर्शित करने हेतु शैक्षिक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री शिव कुमार जी और उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक और सिद्धार्थ नगर के सांसद जगदंबिका पाल उपस्थित रहेंगे। स्थानीय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी और स्थानीय विद्यालयों के सभी आचार्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 अगस्त से ही सतत परिश्रम कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments