बस्ती, एस पी आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बैरीहवा चौराहे पर बाइक चोर हुए गिरफ्तार
बस्ती,SP आशीष श्रीवास्तव ASP दीपेंद्र चौधरी के निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
SO दुर्गेश पांडेय और SOG टीम ने बाइक चोरों का अंतरजनपदीय गैंग किया गिरफ्तार
बैरिहवा मोड़ पर संदिग्ध ब्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान चोरों को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान अचानक पीछे मुड़कर भागने कि कोशिश करते समय किया गया गिरफ्तार
रामप्रसाद चौधरी निवासी सलहदीपुर अजय उर्फ वीर वर्मा सिसहनी थाना छपिया गिरफ्तार
तिलकराम उर्फ झिनकू भेलखा थाना छपिया गोण्डा गिरफ्तार चोरी की 5 बाइक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास अजय उर्फ वीर के विरुद्ध दर्ज है नौ मुकदमे
गिरफ्तारी टीम में SO दुर्गेश कुमार पाण्डेय SSI दुर्ग विजय सिंह का0 मनोज कुमार
का0 जीवन सिहं राजपूत, आशिष चौहान नवीन बर्नवाल, रूपेश यादव टीम में शामिल
SOG प्रभारी हे.का. अनन्त यादव का0 अभिषेक सिंह, करमचन्द, गजेंद्र सिंह, साजिद जमाल रहे शामिल।
Post a Comment
0 Comments