बस्‍ती में आधी रात को कब्र से निकाला गया लड़की का शव, एसडीएम रहे मौजूद; जानें वजह

     

बस्ती,जिले में देर रात को एक लड़की का शव कब्र से निकाला गया। इस दौरान एसडीएम भानपुर मौके पर मौजूद रहे। उधर, रुधौली क्षेत्र के एक गांव में भारी फोर्स तैनात रही। शनिवार को यहां लड़का-लड़की की हत्‍या की खबर से सनसनी फैल गई थी।

लड़का-लड़की के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। डीआईजी, एएसपी समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स गांव पहुंच गई। मामला हॉरर किलिंग का माना जा रहा है। लड़की का शव परिजनों ने दफना दिया था। पहले तय हुआ कि शव को रविवार को निकाला जाएगा, लेकिन देर रात एसडीएम भानपुर गिरीश कुमार झा की मौजूदगी में शव कब्र से निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments