बस्ती,खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज ने दो गैरमान्यता संचालित विद्यालयों को कराया सील , मचा हाड़कंप

       बस्ती, कप्तानगंज में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करते हुए आखिरकार आज से खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज राजेश कुमार ने क्षेत्र में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर अपना चाबुक चलाना प्रारम्भ कर दिया व आज ही पहले दिन आर०के० किड्स एकेडमी मांझा बुद्धूगंज व शारदा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांझा को सील कर दिया ।
आपको बता दें कि गैरमान्यता विद्यालयों के संचालन से शासन काफी खफा है व पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के स्तर से गैरमान्यता संचालित विद्यालयों की बाकायदा सूची जारी कर बन्द करने हेतु अल्टीमेटम भी दिया गया था । इस दौरान नाम मात्र के विद्यालयों का संचालन ही बन्द हो पाया था परन्तु आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज द्वारा दो गैरमान्यता संचालित विद्यालयों को सील कर अन्य गैरमान्यता विद्यालय के संचालको को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि किसी भी दशा में उनके क्षेत्र में गैरमान्यता विद्यालयों का संचालन नहीं हो सकेगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस कार्यवाही से गैरमान्यता विद्यालय संचालको में हड़कम्प मच गया

Post a Comment

0 Comments