बस्ती, रुधौली,समाज कल्याण राज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री से मिले पूर्व विधायक संजय प्रताप राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में मानक के विपरीत निकाले गये टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग
बस्ती रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप ने प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण एवं प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल से मिलकर विधानसभा क्षेत्र रूधौली में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में मानक के विपरीत जेम पोर्टल के माध्यम से निकाले गये टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग किया।
रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप ने समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण एवं प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में कैटरिेंग की व्यवस्था सुचारू रूप से ढंग से चल रही थी किन्तु अब जेम पोर्टल के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा टेण्डर निकाला गया है। इसमें अनेक कमियां एवं अनियमितायें जैसे तीन वर्ष का अनुभव, हैसियत, चरित्र प्रमाण-पत्र आदि की मांग विभागीय नियमों के तहत नहीं किया गया है। वर्तमान में 400 बच्चों के भोजन की व्यवस्था कराने के लिये 75 रूपया थाली के हिसाब से एक करोड़ 80 हजार रूपये आ रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा मात्र एक करोड़ रूपये में टेण्डर किया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी विभागों में सरकार की ओर से 75 रूपये थाली खाना मिल रहा है। यदि जेम पोर्टल के माध्यम से टेण्डर प्रक्रिया में कोई विलो टेण्डर का मानक तय नहीं किया गया है तो ठेकेदारों द्वारा 58-60 रूपया थाली विलो टेण्डर डाल देने से खाने की गुणवत्ता में कमी आयेगी और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये उक्त टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त कर पुनः नियमों के अर्न्तगत टेण्डर कराये जाने का आग्रह किया। पूर्व विधायक संजय प्रताप ने बताया कि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने कहा है कि गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। छात्रों के भोजन के गुणवत्ता से समझौता किसी स्थिति में नहीे होगा।
Post a Comment
0 Comments