बस्ती,रोटरी क्लब शिव भक्तों को कराया जलपान वितरित किया दवाइया

 

बस्ती,26, जुलाई मंगलवार को तेरस के दिन शिव मंदिरों पर कावड़ भक्तों की आस्था उमड़ी। बड़ी संख्या में शिव साधकों ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इसी कड़ी में अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा भण्डारा, निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर भोले भक्तों की सेवा की गई। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा देवरिया शिव मंदिर ओडवारा में शिवभक्तों के लिए जलपान एवं औषधि वितरण के साथ ही डियूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों , चौकीदारों शिवभक्तों को जलपान कराया गया

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मुनिरुद्दीन अहमद ने बताया कि क्लब हमेशा ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है । आस्था का यह महापर्व परस्पर भाई चारे को मजबूत करता है।
शिव भक्तों को जलपान कराने में रोटेरियन वामिक मेराज, क्लब के संरक्षक एल के पाण्डेय, कौशल कुमार पाण्डेय, डॉ आर एम त्रिपाठी, अच्चयुत अग्रवाल, किशन सोनी, हिमांशू इत्यादि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments