बस्ती,ग्यारह वर्ष से चौदह वर्ष के बच्चों का आयोजित की जायेंगी फुटबाल, बालीबाल, हॉकी तथा शतरंज की प्रतियोगिताए

      बस्ती,आजादी के अमृत महोत्सव तथा प्रदेश सरकार के 100 दिन का एजेण्डा के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष के बच्चों का फुटबाल, बालीबाल, हॉकी तथा शतरंज की प्रतियोगिताए आयोजित की जायेंगी। सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता आयोजन कराने में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण एवं प्राइवेट स्कूलों का सहयोग लिया जायेंगा।
उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। इसके अलावा मार्शल आर्ट्स के अन्तर्गत आने वाले मलखम्भ, जुडो कराटे, कुश्ती, पाइका आदी खेलों का प्रदर्शन किया जायेंगा। स्व0 शहीद सत्यावान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में सिंथेटिक ऐथलेटिक्स रनिंग ट्रैक तथा हैण्डबाल एवं बालीबाल सिंथेटिक टैªक बिछाया जायेंगा।
उन्होने कहा कि स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सीएमओ द्वारा फर्स्ट एड मेडिकल किट उपलब्ध कराया जायेंगा, जिससे की खिलाडियों को चोट लगने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा सकें। स्व0 राजेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हाकीकिट खिलाडियो को उपलब्ध कराया जायेंगा। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा जिले के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों का नाम दीवार लेखन कराया जायेंगा।
उन्होने कहा है कि पात्र खिलाडियों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अन्तर्गत खिलाडियों को 05 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। 21 जून को व्यापक पैमाने पर योग दिवस का आयोजन किया जायेंगा। इसमें भाग लेने वाले लोग ऐप पर अपना रजिस्टेªशन करा सकते है। स्टेडियम में बने ओपेन जिम में शेड, लाइट, इण्टरलाकिंग कराने का निर्णय भी लिया गया है

Post a Comment

0 Comments